कलेक्टर ने इंजीनियरों को फील्ड में गुणवत्ता चेक करने के निर्देश दिए
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 21 मई 2025/कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे द्वारा जिले के निर्माण एजेंसी लोक निर्माण विभाग, जल संसाधन विभाग और प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अधिकारियों की बैठक लिया गया। बैठक में कलेक्टर ने सभी विभागों के निविदा की स्थिति, प्रक्रियाधीन कार्यों की स्थिति, भू अर्जन, मरम्मत, आदि कार्यों का विस्तार से समीक्षा किया। कलेक्टर ने कहा कि सड़क और नहर के मरम्मत कार्य गुणवत्ता के साथ होना चाहिए। कलेक्टर ने सभी विभागों के इंजीनियरों को फील्ड में जाकर कार्यों के गुणवत्ता परीक्षण करने के निर्देश दिए।
अधिकारियों ने विभागीय प्रशासकीय स्वीकृति और भू अर्जन के संबंध में जानकारी दिए। कलेक्टर ने बिलाईगढ़ के जल संसाधन विभाग के एक प्रकरण में फाइल खोजने और फाइल नहीं मिलने पर अपराध पंजीबद्ध करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जल संसाधन विभाग के बड़े जलाशय केडार किंकारी और पुटका के जल भंडार की स्थिति का जानकारी लिए। इस अवसर पर पी एल पैकरा कार्यपालन अभियंता, एसडीओ विग्नेश, जितेंद्र कुमार वर्मा, जे आर साहू, आराधना पटेल सहित इंजीनियर उपस्थित थे।
Author Profile

Latest entries
CHATTISGARHMay 21, 2025कलेक्टर डॉ कन्नौजे ने निर्माण कार्यों में गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने पर जोर दिया
CHATTISGARHMay 21, 2025अवैध कच्ची महुआ शराब के विरुद्ध आबकारी वृत्त बिलाईगढ़ की लगातार कार्यवाही जारी
CHATTISGARHMay 21, 2025कलेक्टर डॉ कन्नौजे और एसपी वार्ष्णेय ने किया उप जेल सारंगढ़ का औचक निरीक्षण
CHATTISGARHMay 21, 2025मानवीय कर्तव्यों का निर्वहन कर रही शक्ति स्वरूपा महिला कल्याण समिति, नि:शुल्क कोटना एवं सकोरे का किया वितरण