अवैध कच्ची महुआ शराब के विरुद्ध आबकारी वृत्त बिलाईगढ़ की लगातार कार्यवाही जारी

बिलाईगढ़ ।आबकारी आयुक्त श्याम धावड़े के निर्देश के तारतम्य में कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे एवं सहायक आयुक्त आबकारी सोनल नेताम जिला सारंगढ़ -बिलाईगढ़ के मार्गदर्शन में दिनांक 20/05/2025 को सुशासन तिहार में अवैध मदिरा के विक्रय आसवन एवं परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण तथा प्राप्त आवेदन पर जांच एवं कार्यवाही हेतु वृत्त के ग्राम गस्त के दौरान मुखबिर से आबकारी विभाग वृत्त बिलाईगढ़ को सूचना मिली की पवनी नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक एक में एक व्यक्ति बोर बाड़ी के पास कच्ची महुआ शराब का विक्रय कर रहा है छद्मक्रेता के द्वारा 02 नग पॉलीथीन के पाउचों की खरीदी कर सूचना की पुष्टि की गई इसके पश्चात बताए गए स्थान में टीम के साथ उपस्थित हुए l मौके में थानुराम साहू के द्वारा कच्ची महुआ शराब के पाउच का विक्रय करते हुए पाया गया आरोपी थानूराम साहू के आधिपत्य में रखे थैले एवं बोर बाड़ी की विधिवत तलाशी लेने पर 160 नग पॉलीथीन के पाउचों में भरा कुल 16.0 लीटर कच्ची महुआ शराब को बरामद किया गयाl बरामद शराब को मौके में परीक्षण उपरांत कब्जा आबकारी लिया गया है l आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम धारा 34(2) 59क , का प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया है।
उक्त कार्यवाही में ,आबकारी उपनिरीक्षक विपिन कुमार पाठक, आबकारी मुख्य आरक्षक फागुराम टंडन, धनेश्वर राव मगर एवम सुरक्षा गार्ड लोचन साहू का उल्लेखनीय योगदान रहा।

Author Profile

BHAGWAT SHRIWAS
BHAGWAT SHRIWAS